Dehradun: जलभराव से निपटने के लिए QRT का गठन

देहरादून। मानसून के दौरान नगर निगम क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीमें गठित की हैं। टीम को जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने, समस्या की पहचान और समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना, जल संस्थान के ईई आशीष भट्ट, पेयजल निगम के ईई जीतमणी बेलवाल व सिंचाई विभाग के ईई ईआर पुरूषोत्तम को शामिल किया गया है। क्यूआरटी को प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, डीएल रोड चौक, सहारनपुर चौक, राजपुर रोड़, द्रोण चौक, जौहरी रोड़ जाखन, डालनवाला, रेलवे स्टेशन, 57/16 डीएल लेन, न्यू ओपीडी दून, लक्खीबाग चौक, सहारनपुर चौक, 53 एफ राजपुर रोड, हाथी बडकला, चन्द्र कॉलोनी, दून विहान वार्ड-6, कंडोली वार्ड-5 और चन्द्रलोक कॉलोनी क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है।
एसडीएम हरिगिरी की अध्यक्षता में जल संस्थान के ईई सतीश नौटियाल, सिंचाई विभाग के ईई दीक्षांत गुप्ता और नगर निगम के ईई रचना पायल को दूसरी क्यूआरटी टीम में नामित किया गया है। जिसे टचवुड स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, आराघर से धर्मपुर चौक, रायपुर क्षेत्रान्तर्गत जोगीवाला, लाडपुर, रिंग रोड, गुरुद्वारा नालापानी, मयूर विहार, आईटी पार्क पैसिफिक गोल्फ तक, भानियावाला, विष्णुलोक कॉलोनी, वाणी विहार, हरिद्वार रोड, थानो रायपुर, रिस्पना पुल, विजय दर्शनी, मालियान मोहल्ला बाजार, नेहरू कॉलोनी, नवादा थापा मार्ग, प्रगति विहान डिफेंस कॉलोनी, मियावाला पुल, नेहरू ग्राम गणेश नगर, चंद्रमंडी, शिवपुरी भगत सिंह कॉलोनी, देव विहार, गणेश एन्क्लेव और भरत सिंह कॉलोनी का दायित्व दिया गया है।
एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जल संस्थान के ईई सतीश नौटियाल, सिंचाई विभाग के ईई दीक्षांत गुप्ता व नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक मनीष दरियाल को तीसरी क्यूआरटी में सदस्य बनाया गया है। जिसे जीएमएस रोड, नीलकंठ कॉलोनी केदारपुरम, मोथरोवाला, पुराना बाईपास चौक हरिद्वार रोड, द्रोणा पुरी कॉलोनी, भागीरथी पुरम बंजारावाला रोजवैली एन्क्लेव, पीवी बंजारावाला, पंचायत भवन, बंजारावाला, शिमला बाईपास तिराहा, आईएसबीटी के पास, अनार वाला गुच्चू पानी, द्रोणा पुरी कॉलोनी, बल्लीवाला, संतोष नगर, कारगी ग्रांट, टीएचडीसी कॉलोनी, आस्था एन्क्लेव, टी स्टेट बंजारावाला, टर्नर रोड, गोकुल कुंज स्मृति नगर प्रेमनगर और संजय कॉलोनी में जल भराव के समाधान की जिम्मेदारी दी गई है।
जिलाधिकारी ने क्यूआरटी में नामित अधिकारियों को मानसून अवधि के दौरान आवंटित स्थानों पर जल निकासी में व्यवधान व चोकिंग पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही और चिन्हित क्षेत्रों में स्थित नाले-नालियों की साफ-सफाई की वस्तुस्थिति का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश जारी किए है।