ऋषिकेश

ऋषिकेशः जीरो एमिशन डे पर निकली साइकिल रैली

मेयर और नगर आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ऋषिकेश। नगर निगम की ओर वर्ल्ड जीरो एमिशन डे पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने आईएसबीटी ऋषिकेश से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रविवार को आयोजित करीब 15 किमी. लंबी साइकिल रैली हरिद्वार रोड, कोयल घाटी, एम्स, सीमा डेंटल, आईडीपीएल होते हुए वापस आईएसबीटी परिसर स्थित नगर निगम परिसर में संपन्न हुई। रैली में रेड राइडर्स, ब्ल्यू राइडर्स और पहाड़ी पैडलर्स साइक्लिस्ट ग्रुप के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

पर्यावरण और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा
मेयर शंभू पासवान ने साइकिल रैली के समापन पर कहा कि ऋषिकेश स्वच्छता और पर्यावरण की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बन रहा है। अब समय है कि हम साइकिल को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने आस्था पथ को अद्वितीय पैदल मार्ग बताते हुए शहर में समर्पित साइकिल ट्रैक बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रतिभागी साइकिल राइडर्स का आभार जताया, कहा कि “स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए हमें प्रतिदिन व्यायाम, प्रातः भ्रमण और साइक्लिंग जैसी गतिविधियों को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।“

दिखी राजनीतिक सौहार्द की झलक
रैली में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला भी रेड राइडर ग्रुप के साथ साइकिल चलाते नजर आए। उनके साथ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य बूटा सिंह, देवेंद्र राजपूत, पंकज अरोड़ा, नीरज शर्मा और शैलेंद्र भंडारी भी शामिल हुए। रमोला ने कहा कि इस सांकेतिक रैली का उद्देश्य जीरो एमिशन वाहनों को बढ़ावा देना है, जिससे लोग छोटी दूरी की यात्राओं में साइकिल का उपयोग करें और शहर को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके।

नगर निगम की पहल
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि नगर निगम और शहरी विकास विभाग का प्रयास है कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी साइकिल ऑन रेंट लेकर ऋषिकेश व आसपास भ्रमण करें। इसके लिए जल्द ही
“Proud to be a Cyclist” और “Respect the Cyclist” अभियान शुरू किया जाएगा। कहा कि जल्द ही शहरवासियों की भागीदारी से एक बड़ी साइकिल रैली आयोजित की जाएगी।

आयोजक टीम
रैली के सफल आयोजन में सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, सफाई निरीक्षक अमित नेगी, अभिषेक मल्होत्रा, गुरमीत सिंह, दीपक सेमवाल सहित निगम कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!