Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा में विशेष सत्र की तैयारियां तेज
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में प्रस्तावित दो दिवसीय विशेष सत्र के सफल और सुव्यवस्थित संचालन को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विधानसभा आगमन से जुड़ी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया कवरेज और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरती जाए और सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह सत्र उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित होगा, जिसमें राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चा होगी।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा, मीडिया कवरेज और पास प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया गया है। निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान केवल अधिकृत फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ही उपस्थित रहेंगे। सूचना विभाग को मीडिया रिकॉर्डिंग और लाइव कवरेज की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान दूरदर्शन, आकाशवाणी, लोक संपर्क विभाग और विधानसभा सचिवालय के मीडिया अधिकारी आपसी समन्वय में रहेंगे।
विधानसभा परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, जल एवं विद्युत आपूर्ति, यातायात नियंत्रण और चिकित्सा सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। अग्निशमन विभाग को सतर्क मोड में रहने, चिकित्सा विभाग को एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करने, तथा ऊर्जा विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति और बैकअप जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान और नगर निगम को स्वच्छ पेयजल एवं सीवरेज व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय और पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें, ताकि यह विशेष सत्र शांतिपूर्ण, अनुशासित और ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा केवल समीक्षा का अवसर नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों की नई दिशा तय करने का माध्यम बनेगी।
बैठक में मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, एडीजी अभिनव कुमार, गृह सचिव शैलेश बगौरी, स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार, एसएसपी अजय सिंह, डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता शर्मा, पेयजल निगम के हेड संजय सिंह, विधानसभा सचिव प्रभारी हेम चंद पंत, ओएसडी अशोक शाह और सूचना विभाग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



