देहरादूनः पीएमोदी ने दी ₹8260.72 करोड़ की सौगात
रजत जयंती समारोह के दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग ₹8260.72 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को आने वाले वर्षों में भविष्य के भारत की ऊर्जा और पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा।
विकास के नए युग की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य में सिंचाई, पेयजल, ऊर्जा, सड़क, शिक्षा, पर्यटन और खेल के क्षेत्रों में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने इसे “उत्तराखण्ड के विकास का नया अध्याय” करार दिया। राज्य सरकार ने इन योजनाओं को “विकसित उत्तराखण्ड दृ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में” अभियान का हिस्सा बताया है।
₹7329.06 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने ₹7329.06 करोड़ लागत की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
• सौंग बांध पेयजल परियोजना (₹2491.96 करोड़) – देहरादून और टिहरी जनपद में प्रस्तावित यह परियोजना देहरादून शहर को 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। परियोजना के अंतर्गत 130 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा।
• जमरानी बांध पेयजल परियोजना (₹2584.10 करोड़) – नैनीताल जनपद में प्रस्तावित यह बहुउद्देशीय परियोजना 57,065 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के साथ 14 मेगावाट बिजली उत्पादन भी करेगी।
शिलान्यास की गई अन्य परियोजनाएं
• ₹100.53 करोड़ – जोशीमठ (चमोली) में अलकनन्दा नदी के बाएं तट पर Toe Protection एवं Landslide Stabilçation कार्य
• ₹140.22 करोड़ – धारचूला (पिथौरागढ़) में काली नदी के दाएं किनारे पर बाढ़ सुरक्षा योजना
• ₹340.29 करोड़ – पीपलकोटी (चमोली) में 400 के.वी. स्वीचिंग उपसंस्थान एवं पारेषण लाइन
• ₹277.23 करोड़ – घनसाली (टिहरी) में 220 के.वी. उपसंस्थान
• ₹223.71 करोड़ – बनबसा (चम्पावत) में 220 के.वी. उपसंस्थान (100 एमवीए)
• ₹256.96 करोड़ – लोहाघाट (चम्पावत) में महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज
• ₹129.37 करोड़ – शासकीय भवनों में सोलर पावर प्लांट की स्थापना
• ₹127.43 करोड़ – राज्य एवं केन्द्रीय सड़क योजनाओं के अंतर्गत 10 परियोजनाएँ
• ₹100.89 करोड़ – चौरासी कुटिया (यमकेश्वर, पौड़ी) का पुनरोद्धार
• ₹80.77 करोड़ – लालकुआं (नैनीताल) में अत्याधुनिक दुग्धशाला (1.5 लाख लीटर/दिन क्षमता)
• ₹55.00 करोड़ – देहरादून एवं हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए रैन बसेरा निर्माण
• ₹39.42 करोड़ – खानपुर (हरिद्वार) में उप जिला चिकित्सालय भवन निर्माण
• ₹58.21 करोड़ – टिहरी व देहरादून में पर्यटन विकास कार्य
₹931.65 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने ₹931.65 करोड़ लागत की 12 योजनाओं का लोकार्पण भी किया।
• ₹161.98 करोड़ – धारचूला (पिथौरागढ़) में 220/33 के.वी. (50 एमवीए) बरम उपसंस्थान एवं पारेषण लाइन
• ₹38.71 करोड़ – देहरादून में 132 के.वी. बिंदाल-पुरकुल पारेषण लाइन
• ₹128.56 करोड़ – देहरादून अमृत 1.0 कार्यक्रम अंतर्गत जलापूर्ति की 23 जोन आच्छादन योजना
• ₹126.27 करोड़ – राजकीय पॉलिटेक्निक चम्पावत, टनकपुर, ताकुला आदि में भवन निर्माण
• ₹84.09 करोड़ – धारचूला (पिथौरागढ़) में ग्वालगांव भूस्खलन उपचार कार्य
• ₹80.81 करोड़ – पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी एवं श्रीनगर में पंपिंग पेयजल योजनाएँ
• ₹66.57 करोड़ – देहरादून एवं पिथौरागढ़ में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य
• ₹26.91 करोड़ – Precision ManÇucturing कार्यशाला
• ₹18.61 करोड़ – हल्द्वानी स्टेडियम में हॉकी ग्राउंड (एस्ट्रोटर्फ) निर्माण



