खेल

पार्थ परमार उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में सलेक्ट

मियांवाला में खुशी की लहर, विराट कोहली को मानते हैं अपना आदर्श

देहरादून। जनपद देहरादून के मियांवाला क्षेत्र के लिए यह गर्व का अवसर है। क्षेत्र के होनहार क्रिकेटर पार्थ परमार का चयन उत्तराखंड अंडर-14 क्रिकेट टीम में हुआ है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की चयन प्रक्रिया में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पार्थ को टीम में बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है। चयन की खबर मिलते ही परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

दिसंबर में हुए ट्रायल्स में हुआ चयन
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा गत दिसंबर माह में छिद्दरवाला स्थित आयुष क्रिकेट अकादमी में अंडर-14 वर्ग के ट्रायल आयोजित किए गए थे। प्रदेश भर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें देहरादून के मियांवाला निवासी पार्थ परमार भी शामिल हैं।

350 मैच, 24 शतक और 13 हजार से अधिक रन
पार्थ वर्ष 2018 से क्रिकेट खेल रहे हैं। अब तक वह लगभग 350 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 24 शतक लगाए हैं और 13,000 से अधिक रन बनाए हैं। पार्थ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेते हैं।

मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर हासिल की सफलता
पार्थ के पिता चंद्रपाल सिंह परमार मियांवाला में एक कन्फेक्शनरी की दुकान संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि पार्थ को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है और परिवार ने हमेशा उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में सहयोग किया।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
पार्थ ने अपने चयन का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता ने उसे खेल के प्रति पूरी स्वतंत्रता और मानसिक सहयोग दिया, जिससे वह इस स्तर तक पहुंच सका।

इंदौर में राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में करेगा प्रतिभाग
पार्थ ने जानकारी दी कि उत्तराखंड अंडर-14 टीम मंगलवार, 13 जनवरी को 15 दिनों के लिए इंदौर रवाना होगी, जहां टीम प्रतिष्ठित राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में प्रतिभाग करेगी।

कोच बोले- शुरुआत से ही दिखा जुनून और अनुशासन
हिमालय क्रिकेट अकादमी के कोच विजय सिंह उर्फ बंटू ने बताया कि पार्थ शुरू से ही अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी रहा है। उसकी लगन और निरंतर अभ्यास का ही परिणाम है कि आज उसका चयन उत्तराखंड टीम में हुआ है।

पढ़ाई में भी अव्वल है पार्थ
पार्थ की माता पुष्पा परमार ने बताया कि पार्थ खेल के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देता है। वह राजहंस स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। उन्होंने कहा कि पार्थ की उपलब्धि से पूरे परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!