पहाड़ की बेटी के संघर्ष को दर्शाएगी फिल्म ‘फ़्योंली…’
देहरादून स्थित लेखक गांव में हुआ मुहूर्त, फिल्माएं गए कई सीन

देहरादून। हिमालयन फिल्म्स (हिमालयन डिस्कवर फाउंडेशन) के बैनर तले फिल्म ‘फ़्योंली… पर्वत की बेटी’ का देहरादून स्थित ‘लेखक गांव’ में मुहूर्त हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय ने क्लैप शॉट देकर फिल्म का शुभारंभ किया।
इगास पर्व पर आयोजित मुहूर्त के अवसर पर डॉ. निशंक ने कहा कि ‘फ़्योंली… पर्वत की बेटी’ एक प्रेरणादायक कहानी है, जो पर्वतीय अंचल की एक शिक्षित बेटी के संघर्षों और उसके सपनों को साकार करने की यात्रा को दर्शाती है। कहा कि उत्तराखंड सरकार क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी प्रोत्साहित कर रही है, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। कहा हमें ऐसे निर्माताओं और निर्देशकों का स्वागत करना चाहिए जो समाज को सार्थक संदेश देने वाली फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय ने बताया कि सरकार प्रदेश में क्षेत्रीय व राष्ट्रीय भाषाओं की फिल्मों को सब्सिडी दे रही है, ताकि उत्तराखंड की सुंदर वादियों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि अच्छी पटकथा, निर्देशन और आधुनिक तकनीक के समन्वय से हम स्वस्थ और प्रेरणादायक मनोरंजन दे सकते हैं।
फिल्म के लेखक व निर्देशक मनोज इष्टवाल ने बताया कि यह लघु फिल्म ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे सामाजिक संदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास है। बताया कि मुहूर्त शॉट के बाद ‘लेखक गांव’ के नालंदा पुस्तकालय शोध एवं अनुसंधान केंद्र में कुछ प्रारंभिक दृश्य फिल्माए गए।
उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रमुख किरदारों में मानसी शर्मा, किरण डिमरी ‘किट्टू’, रीना चौहान, मनोज इष्टवाल, शशि मोहन रावत होंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी गोविंद नेगी और चंद्रशेखर चौहान कर रहे हैं। निर्माता रजत डबराल व सृष्टि डबराल हैं। जबकि सह-निर्देशक हरीश सनवाल, सहायक निर्देशक डॉ. मोहन भुलानी, प्रोडक्शन कंट्रोलर इन्द्र सिंह नेगी व एस.पी. शर्मा, वित्त सलाहकार अजित पठानिया, मीडिया एडवाइजर अजित नेगी और ऑफिस कंसल्टेंट राहुल वशिष्ठ हैं।



