देहरादूनः 15 नवंबर को 10 जगह होगी मॉक ड्रिल
आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय परखा जाएगा

देहरादून। भूकंप जैसी संभावित आपदा से निपटने की तैयारी को परखने के लिए देहरादून जिले में 15 नवंबर को मॉक अभ्यास किया जाएगा। इस दौरान जिले के 10 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आपदा राहत एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की गई। इसमें आईआरएस से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई और उन्हें पूरी तत्परता से अपने कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि मॉक अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय और राहत कार्यों की दक्षता को परखना है। कहा कि अभ्यास के दौरान भूकंप आने की काल्पनिक स्थिति तैयार की जाएगी, जिसमें राहत और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि वास्तविक आपदा के दौरान कम से कम समय में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इस अभ्यास में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन दल, पीआरडी, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित जिले की तमाम एजेंसियां भाग लेंगी। मॉक ड्रिल के दौरान सिविल डिफेंस सिस्टम को परखने के लिए इमरजेंसी सायरन भी बजाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि 15 नवंबर को इमरजेंसी सायरन की आवाज सुनकर घबराएं नहीं, क्योंकि यह केवल मॉक अभ्यास का हिस्सा होगा।
यहां होगा मॉक अभ्यास
तहसील सदर क्षेत्र के कोरोनेशन अस्पताल, महाराणा प्रताप स्टेडियम, आईएसबीटी, विद्युत उपकेंद्र आराघर, जल संस्थान खंड दिलाराम चौक और पैसिफिक मॉल के आसपास, जबकि कालसी क्षेत्र के पाटा गांव और राइका कस्तूरबा गांधी परिसर, विकासनगर के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र और ऋषिकेश के टीएचडीसी परिसर के पास।
यह रहे बैठक में मौजूद
एसडीएम सदर हरिगिरी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सीएमओ डॉ. एम.के. शर्मा, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ सुशील कुमार, डीएसओ के.के. अग्रवाल, डीडीएमओ ऋषभ कुमार आदि।



