देहरादून

मॉक ड्रिलः कहीं भूकंप, कहीं आग, कहीं भूस्खलन और रेस्क्यू

Mock Drill Regarding Chardham Yatra : देहरादून। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एनडीएमए के निर्देशानुसार आज गढवाल मंडल के अन्य जनपदों सहित देहरादून में मॉक अभ्यास किया गया। देहरादून में तीन स्थानों पर अलग-अलग घटनाओं को लेकर मॉक अभ्यास आयोजित करते हुए आईआरएस सिस्टम की तैयारियों को परखा।

गुरुवार प्रातः 9:30 बजे राज्य में भूकम्प के झटके महसूस किये गए। भूकम्प की तीव्रता 5.8 रियेक्टर स्केल मापी गई। आपदा परिचालन केन्द्र से प्रातः 9:32 बजे समस्त तहसीलों, पुलिस थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई। यदि किसी क्षेत्र में नुकसान की सूचना हो तो आपदा परिचालन केन्द्र को सूचित करें।

वहीं सुबह 09:45 बजे राजकीय बालिका इन्टर कालेज राजपुर रोड (जीजीआईसी) की प्रधानाचार्य ने दूरभाष पर बताया कि स्कूल का भवन एक हिस्सा क्षतिग्रतस्त हो गया है, जिसमें 30 से 40 बच्चे और अन्य स्टाफ फंसे है। सूचना प्राप्त होते ही उपजिलाधिकारी सदर हर गिरी मौके पर रवाना हुए और एसडीआरएफ की 20 व एनडीआरएफ के 30 सदस्य दल, एम्बूलेंस, फायर टीम, सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन किया।

बचाव दल द्वारा सभी व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया। 05 व्यक्ति घायल थे जिन्हें 108 एम्बूलेंस सेवा से दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय भेजा गया। जहां से 03 सामान्य घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। जबकि 02 गंभीर घायलों को चिकित्सालय में भर्ती किया गया। बचाव दल द्वारा प्रातः 10:54 बजे राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण किया गया।

आपदा परिचालन केन्द्र पर प्रातः 10:17 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दून चिकित्सालय की ईमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई है। सूचना प्राप्त होते ही फायर टीम को मौके पर रवाना किया गया। एसडीआरएफ के 10 सदस्य दल, फायर की 11 सदस्य टीम सहित टीमों ने मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया। प्रातः 10:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया। फायर और एसडीआरएफ की टीमों ने 04 घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू किया, 02 घायल व्यक्तियों को आईसीयू जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया।

उधर, आपदा परिचालन केन्द्र को प्रातः 10:29 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पुरूकुल गांव के किमी 05 में भूस्खलन होने से कुछ व्यक्तियों के दबे होने और सड़क बाधित होने के साथ ही जाम की स्थिति बनी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही प्रांतीय खण्ड लोनिवि की 06 सदस्य टीम 01 जेसीबी और 1 डोजर सहित घटनास्थल पर पंहुची। पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी व कार्मिक मौके पर पंहुचकर मलबा हटाते हुए रेस्क्यू आपरेशन चलाया। घटना में एक घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया।

आपदा (भूकंम्प, आग लगने तथा भूस्खलन) की सूचना पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने आपदा कन्ट्रोलरूम से मॉनिटिरिंग किया। घटना स्थल जीजीआईसी राजपुर रोड व दून चिकित्सालय पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व रामजीशरण ने स्टेजिंग एरिया पुलिस लाइन रेसकोर्स में पुलिस के अधिकारियों के साथ मोर्चा संभाला। साथ ही रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया। वहीं आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों ने कन्ट्रोल रूम से और मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।

एनडीएमए के सदस्य ले.ज.(से.नि) सैय्यद अता हसनैन व सचिव आपदा प्रबन्धन डॉ रंजीत सिन्हा ने घटनास्थल जीजीआईसी राजपूर, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय, स्टेजिंग एरिया पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। इसके उपरान्त वर्चुअल माध्यम से डी ब्रीफिंग करते हुए आपरेशन के दौरान आई चुनौतियों एवं आपरेशन की सफलता एवं कमियों के बारे में चर्चा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कन्ट्रोल रूम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.सी जोशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

स्टेजिंग एरिया में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

घटनास्थल पर जीजीआईसी राजपुर रोड में नोडल अधिकारी इंस्डिंट एवं उप जिलाधिकारी सदर हरगिरि, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नोडल अधिकारी इंस्डिंट एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश यादव, पुरूकुल गांव में नोडल इंस्डिंट अधिकारी एवं अधि0 अभि0 लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी टीम के साथ रेस्क्यू आपरेशन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button