एमडीडीए उपाध्यक्ष ने धरातल पर परखी विकास योजनाओं की प्रगति

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी (MDDA Vice President Banshidhar Tiwari) ने शनिवार को डोईवाला, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही सामग्री और प्रोजेक्टों की प्रगति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था, ताकि पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।
उपाध्यक्ष तिवारी ने सबसे पहले डोईवाला में एमडीडीए द्वारा विकसित किए जा रहे आधुनिक पार्क का जायजा लिया। उन्होंने पहाड़ी शैली पर आधारित म्यूरल्स, सेल्फी प्वाइंट, घास पेंटिंग और देवी-देवताओं के चित्रों की गुणवत्ता की बारीकी से समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कलात्मक निर्माण स्थानीय संस्कृति का समुचित प्रतिनिधित्व करें और उच्च मानकों के अनुरूप तैयार हों।
उन्होंने पार्क के सभी कार्यों की नियमित निगरानी और आवश्यक सुधारों को तुरंत प्रभाव से लागू करने को कहा, ताकि नागरिकों और पर्यटकों को आकर्षक, स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके। इसी दौरान उपाध्यक्ष ने पालिका द्वारा निर्मित मोक्ष धाम का भी निरीक्षण किया। वहां विकसित की जा रही सुविधाओं, भूमिगत संरचना और सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की। कहा कि मोक्ष धाम जैसे संवेदनशील स्थल पर कार्यों की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
ऋषिकेश में उन्होंने निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग और कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। यह परियोजना शहर में बढ़ती पार्किंग समस्या के समाधान और पर्यटन गतिविधियों को सुगम बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उपाध्यक्ष ने निर्माण सामग्री, संरचनात्मक मजबूती, सुरक्षा मानकों और कार्य की गति का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि परियोजना को समय पर पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न हो।
निरीक्षण के दौरान तिवारी ने ऋषिकेश कैम्प कार्यालय में भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने दस्तावेज प्रबंधन, जनशिकायत निस्तारण और परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और सभी रिपोर्ट मुख्यालय को समय पर भेजने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि एमडीडीए की सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता और जनसुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकास कार्यों में लापरवाही या देरी की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। मौके पर अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता सुनील उप्रेती, उद्यान अधीक्षक भानुप्रिया, उसमान अली आदि मौजूद रहे।



