LIC कार्मिकों ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Dehradun News : देहरादून। भारतीय जीवन निगम के मंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को कार्मिकों ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कार्मिकों ने केंद्र सरकार और प्रबंधन से लंबित मांगों का जल्द निराकरण करने की मांग की है।
बुधवार को एलआईसी के मंडल कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भोजन अवकाश में केद्र सरकार और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। देहरादून डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन, क्लास वन फेडरेशन, कर्मचारी फेडरेशन और फील्ड वर्कर्स यूनियन ने पेंशन को न्यूनतम 30þ करने, भविष्य निधि में एलआईसी द्वारा 14 परसेंट अंशदान सुनिश्चित करने और अगस्त 2022 से लंबित वेतन निर्धारण को शीघ्र संपन्न करने की मांग की।
डीडीआईईयू के नंदलाल शर्मा ने कहा कि यह समय एकजुट होकर अपनी मांगों को भारत सरकार और एलआईसी प्रबंधन तक पहुंचाने का है। क्लास वन फेडरेशन के नवीन धमांदा ने वेतन निर्धारण के लिए कर्मचारी संगठनों को शीघ्र वार्ता के लिए बुलाने की मांग की।
इस मौके पर डीपी झल्डियाल, प्रमोद गोयल, संजय उनियाल, दिनेश पोखरियाल, विवेक मेहरा, मंजूषा मतिमान, भावना डोभाल, गिरवर सिंह, मदन रावत, अनूप डोभाल, आशुतोष नेगी, बीना पांथरी आदि मौजूद थे।