राहत कार्यों के लिए कोटक और BOB ने दिया योगदान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दोनों बैंकों का आभार

Dhrali Disaster : देहरादून। उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में राहत और पुनर्वास के लिए मददगारों के हाथ लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने जहां प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी, वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ का योगदान दिया।
कोटक महिंद्रा बैंक ने भेजी राहत सामग्री
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा धराली में राहत एवं पुनर्वास के लिए दी गई आपदा राहत सामग्री को रवाना किया। बैंक द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 10 से 12 दिनों तक के लिए राशन आटा, चावल, दालें, मसाले, खाद्य तेल, टूथपेस्ट, नहाने व कपड़े धोने के साबुन आदि दिए गए हैं।
इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने कोटक महिंद्रा बैंक का आभार जताया। कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मौके पर अपर सचिव मनमोहन मेंनाली, बैंक के सर्किल हेड शोभित अग्रवाल, एरिया हेड अनुज कपूर, रजत जैन आदि मौजूद रहे।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिए ₹1 करोड़
मुख्यमंत्री आवास में बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री धामी को उत्तरकाशी के धराली व हर्षिल क्षेत्र में राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ की धनराशि का योगदान दिया। जिसपर सीएम ने बैंक का आभार जताया। मौके पर अपर सचिव श्री मनमोहन मेंनाली, बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम प्रतीक अग्निहोत्री, डीजीएम एसपीएस तोमर, रीजनल हेड अरविंद जोशी मौजूद रहे।