धूमधाम से मनाया जाएगा ‘कारगिल विजय दिवस’

Dehradun News : देहरादून। कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से गांधी पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शौर्य दिवस को लेकर नोडल अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा के साथ ही समय से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने को कहा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर टैंट, बैरिकेडिंग, सीटिंग, स्टेज, सजावट, पेयजल की इत्यादि की व्यवस्था मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को समय से निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाए। शहीदों के परिजनों को कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था रखें।
प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाए। नगर निगम को कार्यक्रम स्थल और आसपास प्रमुख मार्गो पर विशेष साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। कहा कि 25 जुलाई को अपराह्न में सभी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि.) ओम प्रकाश फरस्वाण, सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एसके साहनी, आरटीओ डॉ. अनिता चमोला आदि अधिकारी मौजूद रहे।