Dehradun: पहले चरण में 10 जगह स्थापित होंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन
देहरादून। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिए जाने के लिए उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल पहले दिन से जुटे हुए हैं। देहरादून शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए 10 जगहों को चिह्नित कराया गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना पर तेजी से काम किया जा रहा है। पहले चरण शहर के 10 खास जगहों को चुना गया है। जिनमें पटेल पार्क घंटाघर, गांधी पार्क के निकट, पैसिफिक मॉल्स राजपुर रोड, आईटी पार्क, महाराणा प्रताप चौक के निकट, आईएसबीटी, बल्लुपुर चौक, रिस्पना पुल के समीप, मॉल आफ देहरादून शामिल किए गए हैं।
बताया गया कि इसके लिए युद्धस्तर पर जारी तैयारियों के तहत मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यह जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर आधारित है। इस सुविधा के लिए संबन्धित कंपनी को स्थान दिया जाएगा, वह अपने संसाधन से यहां ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे, जिससे सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा।