Dehradun: पानी की समस्या है, तो इन नंबरों पर करें शिकायत
डीएम ने जारी किए टोल फ्री नंबर, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2024/05/04-may-24-dehradun-dm-meeting.jpg)
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में पेयजल और लीकेज की समस्याओं के दृष्टिगत बैठक ली। उन्होंने पेयजल निगम और जलसंस्थान के अधिकारियों समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं जिला प्रशासन ने पेयजल समस्या के निराकरण और पानी की बर्बादी रोकने के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाइपलाइन लीकेज़, पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज, टोल फ्री न. 18001802525 व 18001804109 पर कॉल की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में डिवीज़नवार ट्यूबवेल, हैंडपंप, नलकूप, टैंकर आदि की सूचना निर्धारित प्रारूप पर शाम तक उपलब्ध करांए। साथ ही उनकी मौजूदा स्थिति सहित रिपोर्ट दी जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल की बर्बादी की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करते हुए संबंधित लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने पानी की गुणवत्ता के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने जलनिगम व जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पानी की समस्या, लीकेज़, गंदे पानी की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतों पर प्रभावी समन्वय के लिए दोनों विभागों से एक-एक कार्मिकों को कंट्रोल रूम में तैनात करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, नगर मजिस्ट्रेट देहरादून प्रत्यूष सिंह, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि. अभि. जल संस्थान नमित रमोला, राजीव सैनी, अधि. अभि. पेयजल निगम मो. वसीम अहमद, रायसाहब, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से पीके वर्मा, आशीष कठैत आदि मौजूद रहे।