
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2025 के हाईस्कूल टॉपर 240 छात्र-छात्राओं के दल को “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण“ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एससीईआरटी ननूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके लिए ज्ञान, अनुभव और दृष्टिकोण विकास का महत्वपूर्ण अवसर बनेगी। कहा कि भारत दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को देश की प्रगति, विज्ञान, तकनीक, इतिहास और संस्कृति को नजदीक से समझने का अवसर मिलता है।
मुख्यमंत्री धामी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया, वे अपनी यात्रा डायरी में अनुभवों के साथ-साथ उत्तराखंड में हुई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी दर्ज करें। कहा कि राज्य ने पिछले वर्षों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनमें देश में पहली बार यूसीसी लागू कर अन्य राज्यों के सामने मॉडल प्रस्तुत करना, सख्त नकल विरोधी कानून लागू करना, सतत विकास लक्ष्यों में प्रथम स्थान पाना और कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में राज्य की झांकी का प्रथम स्थान शामिल है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने राज्य में 27 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां, पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, भ्रष्टाचार विरोधी प्रभावी कार्रवाई, 10 हजार एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराना, मदरसा बोर्ड समाप्त करने और मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट पुरस्कार जैसे कदमों का उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024-25 में प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम के पहले चरण में 156 छात्रों ने देश के महत्वपूर्ण संस्थानों का भ्रमण किया था, जबकि इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या बढ़कर 240 हो गई है। शैक्षिक भ्रमण के बाद यात्रा डायरी के मूल्यांकन के आधार पर प्रत्येक जिले से दो छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने विद्यार्थियों को बड़ी सोच रखने, चुनौतियों से सीखते हुए आगे बढ़ने और भविष्य में देश के वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्यमी व नीति-निर्माता बनने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि छात्र विभिन्न राज्यों में स्थित प्रमुख वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थानों का दौरा करेंगे। जिनमें इसरो, श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, प्रोफेसर यूआर राव उपग्रह केंद्र और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र शामिल हैं।
मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव रंजना राजगुरु, शिक्षा महानिदेशक सुदीप्ति सिंह आदि मौजूद रहे।



