Guldar Attacks : देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र के सिंगली गांव में गुलदार चार साल के एक बच्चे को आंगन से उठाकर ले गया। घटना से गांव में दहशत फैल गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आसपास कॉम्बिंग की, जिसके बाद आज सुबह बच्चे का शव जंगल से बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देररात थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंगली गांव में गुलादार ने एक बच्चे पर घर के आंगन में झपटा मारा। गुलदार सिंगली निवासी अरुण सिंह के चार वर्षीय आयांश उठा ले गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल सभी थाना प्रभारी, सीओ के साथ एसपी क्राइम के नेतृत्व में कांबिंग शुरू कराई। रातभर कांबिंग के बाद बच्चे का शव तड़के जंगल से बरामद हुआ। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत बनी हुई है।