देहरादून

Dehradun: अभिभाषण के रोड मैप के अनुसार काम करेगी सरकारः सीएम

देहरादून। विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बजट सत्र की शुरुआत में माननीय राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया है। कहा कि अभिभाषण में राज्य को लेकर जो भी रोड मैप रखा गया है, उसपर राज्य सरकार प्राथमिकता से कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश के विकास में समर्पित होकर नवाचार के साथ आगे बढ़ेगी। उत्तराखण्ड राज्य अपनी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। राज्य की विकास यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक बताया था, जिस संकल्प को आत्मसार करने हेतु राज्य सरकार संकल्पित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर दृष्टि से उत्तराखण्ड को आगे बढ़ा रही है। राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेल सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। जो हमारे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। देश में सर्वप्रथम समान नागरिक संहिता लागू करने का सौभाग्य हमारे राज्य को प्राप्त हुआ है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर आया है। बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड द्वारा लिए जा रहे अनेक ऐतिहासिक निर्णय अन्य राज्यों के लिए भी आदर्श उदाहरण बन रहे हैं। आज उत्तराखण्ड भारत का श्रेष्ठ राज्य बनने की ओर अग्रसर है। हमारा संकल्प है कि हम उत्तराखण्ड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। राज्य सरकार जन भावनाओं के अनुरूप ही कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पक्ष विपक्ष सभी ने मिलकर सदन को चलाना है। सदन सही प्रकार से चले यह सबकी जिम्मेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button