जेबीपी फाउंडेशन ने किया छात्राओं और शिक्षकों को सम्मानित

ऋषिकेश। जेबीपी फाउंडेशन ने स्थापना दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया। संस्था ने भविष्य में भी मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
संस्था ने प्रिया राणा (इंटरमीडिएट परीक्षा में 88%), किरन कुशवाहा (83%) दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। वहीं इस वर्ष 2023 खदरी ग्राम से नीट परीक्षा में उत्तीर्ण निशा मुंडेपी के लिए उनकी मां संगीता मुंडेपी को एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकें प्रदान की गई।
वहीं, शिक्षकों में हिमालय विद्यापीठ गुमानीवाला के विनोद चौहान को ₹5100, संजय कुमार, कमला उनियाल, अनीता उनियाल, सरोज व्यास, वर्षा पंवार, सुधा बेलवाल को ₹3100-₹3100, मोहन को ₹1100 की प्रोत्साहन राशि दी गई। हिमालय विद्यापीठ में कक्षा 5 की में मेधावी छात्रा रिचा, कक्षा 6 की ऋषिका व कक्षा 7 की तमन्ना को सर्वोच्च अंक लाने पर मेडल व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन सदस्य भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था आगे भी क्षेत्र के जरूरमंद मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके अच्छे परिणाम पर इसी तरह हर वर्ष सम्मानित व प्रोत्साहित करती रहेगी। अध्यापक राजेश पयाल ने बताया जेबीपी फाउंडेशन समय-समय पर निर्धन व गरीब परिवारों के बच्चों को सहायता प्रदान करती रही है।
मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य आरएस पुंडीर, राकेश रतूड़ी, मनोज राणा, एसएस श्रीवास्तव, रीता रानी, दीपा सैनी, मनीषा जोशी, एसके.सिलस्वाल, गिरीश नवानी, सुधीर दुबे, सतीश रावत, अरुण बिष्ट, धर्म सिंह क्षेत्री, विनोद पोखरियाल, होशियार सिंह भंडारी, केशव रतूड़ी, संदीप कुड़ियाल आदि मौजूद थे।