देहरादूनः रैनबसेरों में जुटाएं सभी मूलभूत सुविधाएं: डीएम

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने लालपुल स्थित नगर निगम के रैन बसेरा के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन लगभग 15 से 19 निराश्रित व्यक्ति रैन बसेरा में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने और वहां ठहरने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने शहर के सभी रैनबसेरों में शौचालय, पेयजल, प्रकाश, बिस्तर सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने और साफ-सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। शीतलहर को देखते हुए डीएम ने निराश्रित व बेसहारा व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से रैन बसेरों में ठहराने और शहर के चिन्हित सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
डीएम बंसल ने कहा कि शीतकाल में निराश्रितों की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। मौके पर मुख्य नगर आयुक्त नमामी बंसल, उपजिलाधिकारी सदर हरिगिरि आदि भी मौजूद रहे।



