देहरादून

देहरादूनः डीएम कोर्ट से मिला बुजुर्ग दंपत्ति को इंसाफ

Dehradun News : देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बेटे के नाम की गई गिफ्ट डीड को रद्द कर दिया है। बेटे ने गिफ्ट डीड के बाद अपने बुजुर्ग माता-पिता को घर से बाहर कर दिया था।

बताया गया कि बजुर्ग परमजीत सिंह ने 3080 वर्ग फुट संपत्ति को गिफ्ट डीड में बेटे गुरूविंदर सिंह के नाम किया था। जिसमें माता-पिता के भरणपोषण, साथ रहना और दादा-दादी को पोते-पोती से दूर ने की शर्तें शामिल थी। लेकिन संपति नाम होते ही बेटे ने गिफ्ट डीड में की शर्तों का उल्लंघन कर माता-पिता से दूर हो गया।

इस प्रकरण पर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में विधिवत सुनवाई की गई। विपक्षी गुरूविंदर सिंह द्वारा नोटिस और सार्वजनिक सूचना पर न्यायालय में न आपत्ति दी गई और उपस्थित दर्ज कराई गई। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने गिफ्ट डीड खारिज कर संपत्ति को फिर से बुजुर्ग दंपति के नाम करने करने का फैसला दिया।

यह फैसला आने के बाद बुजुर्ग दंपत्ति सरदार परमजीत सिंह और अमरजीत कौर की न्यायालय में आंखें छलक आई। इससे पूर्व दंपत्ति ने तहसील, पुलिस थाना और अवर न्यायालय में भी गुहार लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!