Dehradun: डीएम ने किया लॉन्ग रेंज सायरन सिस्टम का परीक्षण

देहरादून। आपदा एवं आपातकाल स्थिति से सुरक्षा व अलर्ट की तैयारी एडवांस स्टेज पर हैं। अब देहरादून जिला आधुनिक लॉन्ग रेंज इमरजेंसी सायरन से लेस हो रहा है। शुरूआती चरण में जिले में 16 व 08 किमी रेंज तक सुनाई देने वाले 15 सायरन प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। जिनका शनिवार को डीएम सविन बंसल ने आपदा कन्ट्रोल रूम में परीक्षण किया।
जिलें में पहली बार आर्मी, पैरा मिलिट्री, एयरपोर्ट, बड़े अस्पताल आदि वायटल इन्सटॉलेशन यूनिट पर जिलाधिकारी की पहल पर रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम भी लगाये जा रहे हैं, इससे बाहरी आक्रमण एवं अन्य अपातकालीन स्थिति में एक ही समय पर सभी संस्थानों से एक साथ कम्प्यूनिकेशन हो सकेगा। युद्व व हवाई हमले जैसी हालात में चेतावनी के लिए देहरादून के प्रमुख स्थानों पर सायरन लगाने का काम शुरू हो गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल की मौजूदगी में शनिवार को जिला आपतकालीन परिचालन केंद्र में नए खरीदे गए आधुनिक सायरन का परीक्षण किया गया है। आधुनिक लांग रेज सायरन शुरूआती चरण में घनी आबादी वाले 15 स्थानों पुलिस थानो, चौकियों में स्थापित किए जा रहे हैं। वर्षों बाद डीएम के प्रयास से इमरजेंसी कम्यूनिकेशनस; पब्लिक वार्निंग अलर्ट सिस्टम उच्चीकृत किए जा रहे हैं।
स्थापित किए जा रहे सायरन का ट्रिगर संबंधित थाना-चौकियों और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में रहेगा। पहले चरण में 16 किमी रेंज के 06 व 08 किमी रेंज के 09 सायरन इंस्टाल किए जा रहे हैं। डीएम बंसल ने कहा कि दूसरे चरण में ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता व अन्य प्रमुख शहरों में सायरन स्थापित किए जाएंगे।
मौके पर पर अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, एसडीएम सदर हरिगिरि, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी ऋषभ आदि मौजूद रहे।