Dehradun: अवैध खनन पर डीएम सख्त, दिए निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने जनपद में अवैध खनन, चुगान, अवैध भंडारण और अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं।
जनपद में अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर डीएम सविन बंसल ने खनन माफियाओं पर नए कानून के तहत सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कहा कि अवैध खनन, भंडारण और निर्धारित क्षमता से अधिक खनन व परिवहन पर बीएनएस के तहत सीधे मुकदमा दर्ज कर वाहन को जब्त करें।
उन्होंने राजस्व विभाग, व्यापार कर, जीएसटी, वन, सिंचाई, खनन व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी से आदेश का अनुपालन करने को कहा है। डीएम ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में किसी अधिकारी की संलिप्तता सामने आने पर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुकदमा दर्ज करने में जेडी लॉ/अभियोजन अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में इस मामले की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों ने मामले में शिथिलता बरती तो उनके विरूद्ध प्रतिकूल मन्तव्य वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में निर्गत किया जाएगा।