Dehradun: कैंसर पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति की फरियाद पर DM सख्त

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति की पीड़ा को सुनने के बाद सख्त रुख अपनाया है। पीड़ित गीता और उनके पति राजेश ने शिकायत की कि उनके दोनों बेटे आए दिन शराब पीकर घर में गाली-गलौच और मारपीट करते हैं। वह उन्हें घर से बेदखल भी कर चुके हैं। मजबूरन वह अब किराए के मकान में रहने को विवश हैं।
डीएम सविन बंसल ने मामले संज्ञान लेकर दोनों बेटों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कोर्ट में वाद दर्ज कराते हुए दोनों बेटों को 25 नवम्बर को अपने न्यायालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट किया कि यदि जांच में आरोप सही पाए गए तो दोनों बेटों को जिला बदर किया जाएगा।
जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार हाल के दिनों में माता-पिता से दुर्व्यवहार, पारिवारिक कलह, भरण-पोषण विवाद और शांति भंग के कई मामले सामने आए हैं। डीएम द्वारा ऐसे मामलों में त्वरित और न्यायसंगत कार्रवाई की जा रही है, जिससे कई बुजुर्गों को राहत मिली है।
डीएम बंसल ने कहा कि समाज में माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। ऐसे मामलों में प्रशासन पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा ताकि बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिल सके।



