Dehradun: भूमि संबंधी शिकायतों पर डीएम ने मांगी आख्या
जनसुनवाई के दौरान 107 शिकायतें हुई दर्ज, कार्यवाही के दिए निर्देश
Public Hearing in Dehradun : जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में सोमवार को 107 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों में अधिकतर प्रकरण भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद के थे। इसके अतिरिक्त सड़क, विद्युत, भूमि स्वामित्व प्रमाण, पेंशन, समाज कल्याण, एमडीडीए,जल संस्थान, सिंचाई, आबकारी आदि की शिकायतें भी दर्ज हुई।
जनसुनवाई में कांवली रोड निवासी रजनी अपनी बेटी रोशनी का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत दाखिला दिलवाने पर जिलाधिकारी का आभार जताया। बता दें कि रोशनी को डीएम के निर्देश पर किताबें और ड्रेस का प्रबन्ध कराया गया था।
इस दौरान डीएम सोनिका ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने और निस्तारित आख्या प्रेषित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइट असमय जलने की शिकायत पर नगर निगम को कार्यवाही को कहा। भूमि सम्बन्धी शिकायतों पर संबंधित एसडीएम और तहसीलदारों को मौका मुआयना कर आख्या देने के निर्देश दिए।
नन्दा फार्म में ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। चन्द्रबनी वार्ड निवासियों द्वारा धारावाली, भुत्तोवाला चोईला चन्द्रबनी पट्टीयों, अमर भारती कैलाशपुर पित्थुवाला खुर्द्धावाला विद्युत शिकायतों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। ऋषिकेश में भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर कब्जे की शिकायत पर उप जिलाधिकारी को कार्यवाही करने को कहा।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1905 सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर अपने स्तर से मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारण करें।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एसके बरनवाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेस पंवार, उप जिलाधिकारी वरूणा अग्रवाल, मुकेश रमोला, अमृता सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, तहसीलदार सदर मौ. शादाब समेत विद्युत, सिंचाई, एमडीडीए, पेयजल, जल संस्थान आदि के अधिकारी मौजूद थे।