देहरादूनः DM सोनिका ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Dehradun: भारी बारिश से शहर और आसपास के इलाकों में जलभराव के हालात का डीएम सोनिका ने मौकों पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यस्थल पर बने रहने के निर्देश दिए। वहीं बंजारावाला में धीमी कार्य प्रगति पर एजेंसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
बुधवार को दून में जबरदस्त बारिश से कई जगह सड़कें तालाब बन गई। हालात यह रहे कि वाहन तैरते से दिखाई दिए। इसबीच डीएम सोनिका ने हालात का जायजा लेने के लिए ने रिस्पना से बंजारावाला, कारगी चौक, जोगीवाला, 6 नंबर पुलिया, सहत्रधारा क्रॉसिंग, सर्वे चौक, परेड ग्राउंड, राजपुर रोड, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य स्थल पर बने रहने के निर्देश दिए।
डीएम ने बंजारावाला में धीमी कार्य प्रगति पर यूयूएसडीए (उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी) के अधिकारियों को फटकार लगाई। अधिकारियों को रिस्पना से बंजारावाला जोगीवाला तक काम की रफ्तार बढ़ाने को कहा। वहीं प्रिंस चौक, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग पर लोनिवि प्रांतीय खंड और जोगीवाला, 06 नम्बर पुलिया पर अस्थाई खंड लोनिवि के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटिरिंग, कार्य में तेजी, सुरक्षा के इंतजाम बनाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने शहर में सड़कों पर जलभराव के हालात को लेकर नगर निगम और लोनिवि को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नालियों के निर्माण व नालियां खोले जाने के कार्यों को तत्काल करने को कहा। मौके पर लोनिवि, यूयूएसडीए आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।