देहरादूनः डीएम ने नारी निकेतन और बाल आश्रय गृहों का निरीक्षण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने केदारपुरम स्थित राजकीय नारी निकेतन, बालिका निकेतन, बाल गृह एवं शिशु सदन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आवास, सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, शौचालय, रहने की व्यवस्था और परिसर की अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। डीएम ने संस्थानों में निवासरत महिलाओं, बालिकाओं, बच्चों और अधिकारियों से संवाद कर आवश्यकताओं व चुनौतियों की जानकारी भी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संस्थानों में रह रहे महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्हें स्वेटर, टोपी सहित गर्म वस्त्र वितरित किए और मिठाई भी बांटी। वर्तमान में नारी निकेतन में 173 महिलाएं, बालिका निकेतन में 19 तथा बाल गृह एवं शिशु सदन में 23 बच्चे निवासरत हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि डोरमेट्री भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है और आने वाले दो महीनों में इसे समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बालिका निकेतन में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक समर्पित खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए, जिसमें खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और योग जैसी गतिविधियों की सुविधाएं उपलब्ध हों। शिशु निकेतन में ठंड से बचाव के लिए सभी कमरों में ऑयल हीटर लगाने के भी निर्देश दिए गए।
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए डीएम ने नारी निकेतन में दो अतिरिक्त नर्सों की नियुक्ति और तैनात डॉक्टर की नियमित विजिट सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही आरबीएसके टीम को बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर त्वरित उपचार और रेफरल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नारी निकेतन में आधार कार्ड बनाने के लिए 11 मोबाइल फोन व सिम की स्वीकृति भी मौके पर प्रदान की गई।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन अतिरिक्त भवन और विभिन्न मरम्मत कार्यों में तेजी लाने पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों में रह रहे बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



