देहरादून

देहरादून: डीएम ने दूरस्थ गांव बैसोगिलानी में सुनीं जनसमस्याएं

कालसी ब्लॉक अंतर्गत उटैल के बैसोगिलानी में बहुद्देशीय शिविर

विकासनगर (देहरादून)। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकासखंड कालसी के दूरस्थ क्षेत्र उटैल के बैसोगिलानी में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों ने 166 समस्याएं दर्ज कराईं, जिनमें से 56 का समाधान मौके पर ही किया गया। शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

शिविर में 442 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, 25 आयुष्मान कार्ड, 10 दिव्यांग और 15 आधार कार्ड बनाए गए। साथ ही विभागीय स्टॉलों पर 555 से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला। समाज कल्याण विभाग ने 62 वृद्धजनों को सहायक उपकरण, 10 दिव्यांगों को पेंशन स्वीकृत की, जबकि कृषि व उद्यान विभाग ने किसानों को बीज, औजार और दवाएं वितरित कीं।

ग्रामीणों की समस्याओं पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई की। गरीब जौहर सिंह का ₹15 हजार का बिजली बिल रायफल फंड से माफ किया गया। कालसी मुख्यालय में कूड़ा निस्तारण हेतु भूमि चयन का आदेश दिया गया। अमराव में कृषि भूमि क्षति की रिपोर्ट एक सप्ताह में तलब की गई। खस्ता हाल सड़कों की मरम्मत के लिए तत्काल धन स्वीकृत कर लोनिवि को कार्य सौंपा गया।

इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत ₹5 लाख का चेक और सब्सिडी प्रदान की गई। सहकारिता विभाग ने स्वंय सहायता समूह व पशुपालकों को आर्थिक सहयोग दिया। वहीं पोषण माह के अंतर्गत गोद भराई, अन्नप्राशन, पोषण किट और महालक्ष्मी किट वितरित की गईं।

शिविर में विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा, आपदा मुआवजा व अन्य मांगें रखीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित करें।

शिविर में ब्लाक प्रमुख कालसी मीरा चौहान, जिप सदस्य रेखा नेगी, बीडीसी राकेश सिंह तोमर, प्रधान गंभीर सिंह तोमर, चंदन सिंह, नरेन्द्र सिंह, विपिन चौहान, पूर्णिमा चौहान, प्रदीप कुमार, एसडीएम योगेश मेहरा, एसडीएम चकराता प्रेमलाल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, डीएसओ केके अग्रवाल, सीएमओ मनोज शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, डीपीओ जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!