देहरादून

Dehradun: जनसुनवाई में DM ने सुनीं 105 फरियादियों की शिकायतें

Public Hearing Dehradun : देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। जनसुनवाई में आज 105 शिकायत प्राप्त हुई। जिनमें भूमि, आर्थिक सहायता, पेंशन, नगर निगम, एमडीडीए, पशुपालन, सिंचाई, लोनिवि, पुलिस आदि विभागों से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं।

जनसुनवाई में भूमि सीमांकन सम्बन्धित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अपने स्तर पर जांच कराकर प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। सेवानिवृत्त कानूनगो को 13 माह से पेंशन न लगने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिए। कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन एवं देयकों के भुगतान के सम्बन्ध में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। ऐसे मामलों में लापरवाही पर संबन्धित कार्मिक पर कार्यवाही की जाएगी।

जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए अधिग्रहित भूमि एवं भवनों के मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। विकासखण्ड चकराता अन्तर्गत पुरटाड खेड़ा कागसील में गूल मरम्मत, तारजाल, डिरनाड पुरटाड रोड में दीवार व स्कपर का निर्माण, ग्राम पंचायत पुरटाड खेड़ा कनोन में पाईपलाइन व हौज निर्माण आदि कार्यों का निर्माण कराने की शिकायत पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं सम्बन्धित सिंचाई, लोक निर्माण एवं लघु सिंचाई को कार्यवाही के निर्देश दिए।

डीएम ने नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। मौजा ईस्ट होपटाउन में ऑनलाईन करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए। सहसत्रधारा क्षेत्र में विवादित भूमि प्रकरण पर तहसीलदार सदर को मौके पर दोनो पक्षों को बुलाकर प्रकरण दिखवाते हुए नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, सहायक निदेशक सूचना बी.सी. नेगी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button