
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने गांधी शताब्दी चिकित्सालय स्थित एसएनसीयू और आधुनिक टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू के लिए 06 अतिरिक्त बेड, एक्सरे मशीन व अन्य उपकरण के लिए स्वीकृति देते हुए सुविधांए बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं गांधी चिकित्सालय की लिफ्ट ठीक कराने और एसएनसीयू के लिए समर्पित स्टॉफ रखने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से एसएनसीयू वार्ड में नर्सिंग स्टॉफ बढाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए उपकरण आदि अन्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने एसएनसीयू में अब तक भर्ती बच्चों की जानकारी ली। बताया गया कि एसएनसीयू नवंबर 2024 से अब तक 286 बच्चों को भर्ती किए गए हैं। इस माह अगस्त में 9 बच्चे भर्ती किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बनाए गए आधुनिक टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण भी किया। बताया गया कि चिकित्सालय में प्रतिदिन 35-40 बच्चे, धात्री टीकाकरण के लिए आते हैं। यहां प्रातः 08 से रात्रि 8 बजे तक टीकाकरण किया जाता है। छुटी के दिन के भी यह टीकाकरण केन्द्र खुला रहता है, जिससे कामकाजी नौकरी पेसा लोगों को बच्चों के टीकाकरण में सुविधा रहे।
बता दें कि जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय के वर्षो से बंद पड़े एसएनसीयू को नवम्बर 2024 में सक्रिय कराया था। इसके लिए नर्सिंग स्टाफ की बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की पूर्व में तैनाती के साथ ही एसएनसीयू को डेडिकेटेड एम्बुलेंस आदि व्यवस्थएं की गई।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनु जैन, प्रमोद कुमार, राजीव सब्बरवाल आदि मौजूद रहे।