Dehradun: जिलाधिकारी ने सुनी राज्य आंदोलनकारियों की समस्याएं

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के साथ बैठक कर उनकी की समस्याएं और सुझावों को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि आंदोलनकारियों की समस्याओं का हरसंभव निस्तारण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आंदोलनकारी की समस्याओं के बाबत जिन विषयों पर शासन स्तर से निर्णय होना है, ऐसे प्रकरणों को शासन को संस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित तिथि तक के सभी प्रकरणों की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश (प्रभारी अधिकारी) आंदोलनकारी को दिए। 2021 की कट ऑफ डेट से पूर्व जो भी चिन्हिकरण के लिए चयनित हो चुके थे, उन सबका रिकार्ड तलब कर एडीएम एफआर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आंदोलनकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी से हमें बहुत आशाएं है, वे हमारी मांगों को शासन स्तर पर निस्तारण के लिए पहल करेंगे। मौके पर एसडीएम हरिगिरि, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंण्डारी, जगमोहन नेगी, सरोज पंवार, पुष्पलता सिलमाना, सरोज डिमरी, सुरेश कुमार, नवनीत गुंसाई, मनोज ध्यानी, सुरेन्द्र कुमार, उर्मिला शर्मा, ओमी उनियाल, निर्मला बिष्ट, देवेश्वरी रावत, जितेन्द्र अंथवाल, गीता नेगी आदि मौजूद रहे।