![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/09/new-dio-office-deharadun.jpg)
देहरादून। जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार ने गंगा विहार स्थित नए जिला सूचना कार्यालय का उद्घाटन किया। बताया कि कलक्ट्रेट परिसर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्यों के चलते सूचना ऑफिस को स्थानांतरित किया गया है।
सोमवार को कचहरी परिसर से गंगा विहार में स्थानांतरित जिला सूचना कार्यालय का पूजा अर्चना के साथ ही डीएम आर. राजेश कुमार ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नए भवन में कक्षों का निरीक्षण किया। कहा कि सूचना विभाग शासन प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग है। इसके जरिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और शासन-प्रशासन के दिशानिर्देशों को प्रसारित किया जाता है।
बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भवनों के निर्माण की योजना है। यहां से अन्य ऑफिस भी शिफ्ट किए जाएंगे। नए भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कार्यदायी संस्था सीपीडब्लूडी भवन का निर्माण करेगी। बताया कि अन्य कार्यालयों को स्थानांतरित करने के लिए जरूरी निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्तएवं राजस्व को दिए गए हैं।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रकाश सिंह भंडारी, कनिष्ठ सहायक इंद्रेश चंद्र, गोवर्धन दास, प्रियंका तोमर अंकिता, प्रतिभा, लक्ष्मी, पंकज आदि मौजूद थे।