चुनाव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने परखी पंचायत चुनाव की तैयारियां

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने प्रकोष्ठ और सहायक प्रभारियों के साथ बैठक कर कार्यो की समीक्षा की। निर्देश दिए कि चुनाव की सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भंली भांति अनुश्रवण किया जाए। निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। बरसात को देखते हुए सड़क निर्माणदायी एजेंसियों को सभी संवेदनशील स्थलों में पर्याप्त संख्या में मैन पावर और मशीनरी की तैनाती करने, वैकल्पिक व पैदल मार्गो को सुचारू रखने और मतदान के दिन विशेष कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एसडीएम एक बार इसका निरीक्षण करें। पोलिंग बूथों पर जो कार्य शेष है उनको जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। एसडीएम व सीओ पुलिस मिलकर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदेय स्थलों का अपने स्तर पर समीक्षा कर लें।

उन्होंने कम्यूनिकेशन प्लान के साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वापसी, स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए टेबल निर्धारण संबंधी पूरा प्लान तैयार करने और निर्वाचन से जुड़े कार्यो को समयबद्वता के साथ त्रुटिरहित पूरा करने के निर्देश भी दिए। रूट चार्ट के अनुसार हेल्थ प्लान व पोलिंग पार्टियों के लिए हेल्थ किट तैयार की जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम से निर्वाचन सूचनाओं का नियमित संकलन व समय पर प्रेषण किया जाए। इस दौरान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतपत्र, मतदान सामग्री समेत अभी तक की प्रगति जानी गई।

मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि जिले के सभी 06 विकास खंडों में कुल 409 ग्राम पंचायत है, जिनमें 1090 मतदेय स्थल बनाए गए है। इसमें से 271 संवेदनशील और 322 अति संवेदनशील मतदेय स्थल है। इन सभी मतदेय स्थलों पर 2,62,628 महिला, 2,82,730 पुरूष, 14 अन्य सहित कुल 5,45,372 मतदाता पंजीकृत हैं।

बैठक में एसपी रेनू लोहनी, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एसडीएम प्रत्यूष, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, सीईओ विनोद कुमार ढ़ौंडियाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button