Lok Sabha Election 2024 : देहरादून 17 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कोर्ट में बनाए जा रहे नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह भी मौजूद रहे।
रविवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने लोकसभा के निष्पक्ष व शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए नामांकन कक्ष के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया कि दौरान बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाएं पूरे करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2024 (बुधवार) को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसकी आखिरी तारीख 27 मार्च 2024 (बुधवार)। बताया कि नामांकन प्रपत्रों की जांच 28 मार्च है, और नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित की गई है। बताया कि 19 अप्रैल (शुक्रवार) के दिन मतदान होगा। मतगणना की तिथि 04 जून है। 06 जून को निर्वाचन प्रकिया संपन्न हो जाएगी।
मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी तीरथपाल सिंह, एसडीएम सदर हरगिरी गोस्वामी, अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता कपिल कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर सिंह कुलियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी आदि मौजूद थे।