Dehradun: डेंगू की रोकथाम को मुस्तैदी से जुटा जिला प्रशासन
डेंगू से जुड़ी समस्या, शिकायत और चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर जारी
देहरादून। डेंगू की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण व मॉनिटरिंग के लिए वार्ड वार जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों और कार्मिकों की ड्यूटी सुनिश्चित की। बताया कि जनपद में जिला प्रशासन की ओर से डेंगू नियंत्रण के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम देहरादून क्षेत्रांर्तगत प्रत्येक वार्ड में आशा फैसिलिटेटर, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर, नगर निगम सैनिटरी सुपरवाइजर, डेंगू वालिंटियर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन 50 घरों में डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। घर-घर सर्वे के दौरान लार्वा मिलने पर तुरंत नष्ट किया जा रहा है। लार्वी साइडल छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा वार्डों में फॉगिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम देहरादून और ऋषिकेश समेत समस्त नगर पालिका परिषदों, नगर निकाय क्षेत्रों में और जिला पंचायत व जिला पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी डेंगू निरोधात्मक अभियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं।
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शासकीय व निजी चिकित्सालयों में डेंगू उपचार के लिए बेड व दवाईयों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया है कि डेंगू से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत व चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 18001802525 पर संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनमानस से डेंगू के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए अपने आसपास सफाई रखने और पानी जमा न होने देने का अनुरोध किया।