देहरादून

Dehradun: सीएम ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

Cm Listened Public Problems : देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न आए लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने सीएम को स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार, जमीन और अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। धामी ने उन्हें समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही अधिकारियों को अधिकांश शिकायतों का समाधान के निर्देश दिए।


इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को प्रत्येक कार्य दिवस में दो घंटे जनसमस्याएं सुनने के निर्देश दिए। कहा कि वह स्वयं जनपदों के भ्रमण के दौरान सरकार की योजनाओं का लगातार फीडबैक ले रहे हैं। जिलाधिकारियों को जनपदों में जनता दरबार, तहसील दिवस और बीडीसी की नियमित बैठकें करने के भी निर्देश दिए गए हैं।


सीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि जो भी शिकायतें व समस्याओं के लिए पत्र मिले हैं, उनको समाधान के लिए शीघ्र संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक रूप से लोगों के कार्यों में विलंब किया जा रहा है, उन पर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपनी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन 1905 पर भी दर्ज कराने की अपेक्षा की है। इस पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी व्यवस्था बनाई गई है।


इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी, वहीं धामी ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव एसएन पाण्डे, आईजी केएस नगन्याल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!