देहरादून

देहरादूनः सीएम ने की शहरी विकास की योजनाओं की शुरुआत

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में शहरी विकास से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Urban Health & Wellness Centre) की शुरुआत की गई। साथ ही फेरी व्यवसायियों (Street Vendors) के पंजीकरण का वृहद अभियान और अंगीकार 2.0 को भी लॉन्च किया गया।

इन निकायों को मिला अटल निर्मल पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी घटक से नवनिर्मित 15,600 आवासों का लोकार्पण भी किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें रुद्रपुर नगर निगम को प्रथम, पिथौरागढ़ नगर निगम को द्वितीय तथा कोटद्वार नगर निगम को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं मसूरी नगर पालिका परिषद, डोईवाला नगर पालिका परिषद व भीमताल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। इसी तरह विभिन्न नगर पंचायतों और छावनी परिषदों को भी सम्मानित किया गया।

244 कूड़ा वाहनों को दिखाई हरी झंडी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित 244 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और आवास की दिशा में ठोस सुधार होंगे तथा आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि इन पहलों से उत्तराखण्ड के नगर निकाय देश के लिए आदर्श प्रस्तुत करेंगे।

नकल प्रकरण पर सीएम ने रखी अपनी बात
मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में सामने आए नकल प्रकरण पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली, सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और एसआईटी का गठन किया। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह युवाओं को ढाल बनाकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार ने युवाओं से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया है कि सीबीआई जांच कराई जाएगी और उनकी सभी न्यायोचित माँगें पूरी होंगी। कहा कि सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने से पिछले चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है, जबकि 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के हितों की रक्षा के लिए वे हर कदम उठाने को तैयार हैं।

यह रहे मौजूद
मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा, सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, सचिव नितेश कुमार झा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!