सीएम धामी ने लिया माल्टा और नींबू की खटाई का स्वाद

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी स्टेडियम सीमा द्वार में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय माल्टा महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कृषकों से संवाद किया और माल्टा व नींबू की खटाई का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने माल्टा मिशन शुरू करने की घोषणा की है। इस मिशन के माध्यम से माल्टा के उत्पादन, विपणन और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और स्थानीय फलों को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार माल्टा के साथ-साथ कीवी, सेब, आडू, पुलम, नींबू प्रजाति के फलों व अन्य स्थानीय उत्पादों के उत्पादन को भी प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माल्टा महोत्सव जैसे आयोजन किसानों को सीधे उपभोक्ताओं और बाजार से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।
इस अवसर पर आईटीबीपी के पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।



