उत्तराखंड के पत्रकारों के लिए भी हो मध्यप्रदेश जैसी बीमा योजना
सीएम धामी ने किया उत्तरांचल प्रेस क्लब की स्मारिका एवं डायरेक्टरी का विमोचन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की अर्द्धवार्षिक स्मारिका एवं डायरेक्टरी का विमोचन किया। कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने मध्यप्रदेश की तर्ज पर पत्रकारों के लिए बीमा योजना के बारे वहां की नियमावली का अध्ययन कराने की बात भी कही।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सीएम ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को प्रेस क्लब भवन निर्माण संबंधी सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने और राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान सक्रिय पत्रकारों का चिह्नीकरण कर उन्हें स्थायी मान्यता प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा और महामंत्री विकास गुसाईं ने पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। क्लब कार्यकारिणी ने आंदोलनकारी नेत्री सुशीला बलूनी के अवसान पर राजकीय सम्मान, गांवों में मुख्यमंत्री के रात्रि विश्राम और घोषणाओं पर अमल के लिए शीघ्र शासनादेश पर सीएम की सराहना की।
वहीं, महामंत्री विकास गुसाईं ने अटल आयुष्मान योजना में कर्मचारियों की भांति पत्रकारों को भी गोल्डन कार्ड सुविधा मुहैया कराने की मांग की। जबकि पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने मुख्यमंत्री का ध्यान मध्य प्रदेश सरकार की पत्रकारों के लिए संचालित 20 लाख रुपये की बीमा योजना आकृष्ट किया। कहा कि उत्तराखंड में भी सरकार को पत्रकारों के लिए अंशदान आधारित ऐसी ही बीमा योजना आरंभ करनी चाहिए।
क्लब अध्यक्ष राणा और पूर्व अध्यक्ष अंथवाल ने क्लब भवन निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण जल्द कराने की मांग भी की। उन्होंने राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान सक्रिय पत्रकारों को स्थाई मान्यता संबंधी पूर्व घोषणा की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया।
मौके पर क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल व मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य दयाशंकर पांडे, फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, राम अनुज, बीपी कुकरेती, सुबोध भट्ट आदि मौजूद रहे।