Dehradun: लाखामंडल में हुआ सीएम धामी का गर्मजोशी से स्वागत

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लाखामंडल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस दौरान स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मंदिर दर्शन के बाद आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम उठा रही है। बताया कि उत्तराखंड में सख्त कानून लागू किए गए हैं और सरकार राज्य की डेमोग्राफी और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। बताया कि क्षेत्र के प्रसिद्ध हनोल मंदिर के लिए 120 करोड़ रुपये की लागत का विशेष मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण व विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लाखामंडल की जनता द्वारा दिए गए स्नेह और स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय ले रही है।
कार्यक्रम संयोजक एवं दायित्वधारी गीता राम गौड़ ने क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं से संबंधित 16 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों की गंभीरता से समीक्षा कर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल समेत जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।



