देहरादून

सोशल मीडिया क्रिएटर्स उत्तराखंड की सकारात्मक छवि को दें बढ़ावा

सीएम धामी ‘सोशल मीडिया मंथन’ कार्यक्रम में क्रियेटर्स, इन्फ्लुएंसर्स से हुए रूबरू

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स से उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों, स्थानीय उत्पादों, सांस्कृतिक धरोहरों और सामाजिक उपलब्धियों को अपने कंटेंट में विशेष स्थान देने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया क्रिएटर्स फेक न्यूज और नकारात्मक नैरेटिव का प्रभावी जवाब भी दे सकते हैं।

मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित “सोशल मीडिया मंथन” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में सत्ता संभालने के बाद सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को शासन व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया को संवाद, पारदर्शिता और नागरिकों की भागीदारी का सशक्त माध्यम बनाया, जिससे शासन व्यवस्था अधिक जन-केन्द्रित हुई और नागरिक सीधे नीति-निर्माण व निर्णय प्रक्रिया से जुड़े।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ‘Digital Uttarkaand’ की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सभी विभाग सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाली शिकायतों, सुझावों और जनसमस्याओं की रोजाना निगरानी करते हैं।

धामी ने यह भी कहा कि कई बार एक पोस्ट या लाइव वीडियो के माध्यम से बच्चों के इलाज, बुजुर्गों की पेंशन बहाली, सड़कों की मरम्मत जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हुआ है। आपदा के समय भी सोशल मीडिया ने राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने चेतावनी दी कि राष्ट्र-विरोधी मानसिकता वाले कुछ लोग फेक नैरेटिव और झूठे प्रचार के जरिए धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में भ्रामक और तथ्यहीन सामग्री का तुरंत फैक्ट-चेक कर उसकी सही जानकारी जनता तक पहुंचाना जरूरी है। कार्यक्रम में महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!