उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

बदरी-केदार के दर्शनों को पहुंचे अजय भट्ट और सांसद निशंक

बदरीनाथ/ केदारनाथ। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक (MP Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सोमवार को परिजनों के साथ बदरी विशाल व बाबा केदार के दर्शन किए।

सोमवार को केदारनाथ पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया और भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद वह बदरीनाथ पहुंचे। इसीबीच पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी बदरीनाथ दर्शनों को परिवार के साथ पहुंचे। उनके साथ उनकी पुत्री आरुषि निशंक भी मौजूद थी।

हेलीपैड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने अतिथियों की अगवानी की। अतिथियों ने मंदिर में दर्शन और वेदपाठ पूजा के बाद रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भेंट की। मौके पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड आदि मौजूद थे।

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक इसके बाद दोपहर में केदारनाथ दर्शनों को रवाना हुए। केदारनाथ दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button