ऋषिकेश
विधायक अग्रवाल ने ली निर्माण कार्यों की जानकारी

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों से विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जारी निर्माण कार्यों की जानकारी हासिल की।
बैठक में ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छिद्दरवाला में 02 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है। दिल्ली फार्म में 20 लाख रुपये की लागत से प्राइमरी स्कूल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
अधिकारियों ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में तारबाड़ का कार्य भी जारी है। इस दौरान अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और कार्य को समय पर पूरा करने को कहा।
मौके पर अधिशासी अभियंता विनीत पुरी, अपर सहायक अभियंता बृजपाल आदि मौजूद थे।