
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से निकली गंगा टास्क फोर्स की मशाल यात्रा का तीर्थनगरी में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद मशाल यात्रा को हरिद्वार के लिए हरी झंडी दिखाई गई।
देशभर मे गंगा उत्सव के क्रम में सोमवार को गंगा टास्क फोर्स की मशाल यात्रा ऋषिकेश स्थिति त्रिवेणीघाट पहुंची। जहां स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल और जिला गंगा सुरक्षा समिति ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि हम गंगा स्वच्छता के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध हैं।
मशाल यात्रा के लीडर कर्नल रोहित श्रीवास्तव और मेजर एलएन जोशी ने आम लोगों का आह्वान किया कि जिस तरह से गंगाजी की यह मशाल जल रही है, उसी तरह आमजन को गंगा माता के प्रति स्वच्छता की ज्योति को जलाए रखना होगा।
इसके बाद नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं एवं एनएमसीजी के उपनिदेशक वित्त सुनील कुमार सिंह ने मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने किया। मौके पर मेजर गोल्डी बोरा, मेजर एलएन जोशी, सुबेदार शिवेंद सिंह, सूबेदार ललित मोहन, नमामि गंगे के पूरनचंद्र कापड़ी, मुख्य नगर आयुक्त जीसी गुणवंत, जिला विकास अधिकारी स्वजल परियोजना प्रबंधक सुशील मोहन डोभाल, पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. हर्ष पंत, अवशेष चौहान, दिनेश चमोली, नीलम पंत, विनीता रमोला, ललिता उनियाल, पंकज शर्मा, दीपक तायल, एनएसएस के संवन्यक पुष्कर सिंह नेगी, नगर निगम के नोडल अधिकारी गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।