देहरादून

देहरादूनः बरसात थमते ही संपर्क मार्ग से जुड़ा बटोली गांव

देहरादून। बरसात थमने के बाद मात्र सात दिन के भीतर जिला प्रशासन ने सहसपुर ब्लॉक के मिसराज पट्टी स्थित आपदाग्रस्त बटोली गांव को फिर से संपर्क मार्ग से जोड़ दिया है। अब बटोली गांव तक आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया है।

अतिवृष्टि के चलते गांव का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया था। इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। खाई युक्त टीले में तब्दील हुए शेरू खाला मार्ग को प्रशासन ने रातों-रात दुरुस्त कराया और वैकल्पिक मार्ग भी तैयार कर दिया। वर्षाकाल के तीन महीनों तक मार्ग को सुचारू बनाए रखने के लिए 24×7 मैनपावर और मशीनरी तैनात की गई थी।

जिलाधिकारी सविन बंसल के 11 जुलाई को किए गए बटोली भ्रमण ने क्षेत्र की दशा बदल दी। डीएम ने मौके पर ही ग्रामीणों की वर्षों पुरानी विद्युत और पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे। एक सप्ताह के भीतर ही संबंधित कार्यों के लिए बजट जारी कर दिया गया।

जंगल से होकर गुजर रही विद्युत लाइन बार-बार बाधित हो जाती थी। इसके स्थायी समाधान के लिए 2.19 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई। वहीं, छोटी पाइप लाइन के कारण बनी पेयजल समस्या के समाधान के लिए 3.79 लाख रुपये स्वीकृत कर बड़ी पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए गए। प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही तीन महीने के लिए अग्रिम सहायता राशि के रूप में प्रति परिवार 4-4 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से धनराशि प्रदान की थी।

डीएम के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने भी बटोली गांव में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, उपचार और गर्भवती माताओं व शिशुओं के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की। एएनएम टीम नियमित रूप से गांव का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। जिलाधिकारी बंसल के प्रयासों से अब बटोली गांव को न केवल सड़क संपर्क मिला है, बल्कि क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का भी स्थायी समाधान संभव हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!