![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/corona.jpg)
उत्तराखंड में कोरोना का खतरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी इसकी तस्दीक कर रही है। आज प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 814 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2022 हो गई है।
जनपद देहरादून के बाद अब नैनीताल जिला भी हॉटस्पॉट की श्रेणी में शामिल हो गया है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून में आज 325 तो नैनीताल में 233 मामलों की खबर है।
राज्य के अन्य जनपदों संक्रमितों की संख्या हरिद्वार में 119, चंपावत में 13, चमोली में 5, बागेश्वर में 10, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 12, उधमसिंह नगर में 35 और उत्तरकाशी में 10 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, 147 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। आज प्रदेश में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं है।