
देहरादून। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद कैम्ब्रियन स्कूल आखिर बैकफुट पर आ गया। स्कूल प्रबंधन ने फीस वृद्धि में 5 प्रतिशत की कटौती की है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि अभिभावकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें कि 14 जुलाई को आयोजित जनता दरबार में मोनिका राणा और अन्य अभिभावकों ने अपनी शिकायत में बताया था कि जिला प्रशासन की निर्देश के बाद भी कैम्ब्रियन स्कूल द्वारा फीस कम नही की गई। फीस बढ़ने के कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अगुवाई में कोर कमेटी का गठन किया। टीम को कैम्ब्रियन स्कूल की सीबीएससी संबद्वता के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्गत एनओसी रद्व करने के निर्देश दिए।
जिसके बाद सीडीओ और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कैम्ब्रियन स्कूल को नोटिस जारी कर प्रिसिंपल को तलब किया। इस दौरान 30 मई के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर फटकार लगाई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बढ़ाई गई 10 प्रतिशत फीस को 05 प्रतिशत तक कम किया। बताया कि वसूली गई रकम को आगामी महिनों की फीस में एडजस्ट किया जाएगा।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि फीस जमा नही कर पाने वाले अभिभावकों से बिलंब शुल्क नही लिया जाएगा। कक्षा 9वीं और 10वीं में जिन छात्रों का कम्प्यूटर साइंस विषय नहीं है, उनसे कंप्यूटर फीस नही ली जाएगी। अभिभावक किसी भी बुक सेलर दुकान से किताबें और ड्रेस खरीद करने के लिए स्वतंत्र है।