Uttarakhand: पुलिस विभाग में तबादले, अजय सिंह बने देहरादून के कप्तान

Transfer Uttarakhand Police : देहरादून। शासन ने पुलिस विभाग में अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। जिनमें आईजी कुमाऊं समेत चार जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं।
आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश भरणे का स्थानांतरण कर उनकी जगह डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह को देहरादून का कप्तान बनाया गया है। जबकि देहरादून के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर को डीआईजी इंटेलीजेंस का दायित्व दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह के स्थान पर चमोली के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल को हरिद्वार भेजा गया है। नैनीताल के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को 46वीं बटालियन पीएसी का कमांडेंट बनाया गया है।
वहीं, नैनीताल जनपद की जिम्मेदारी आईपीएस प्रह्लाद सिंह मीणा को दी गई है। साथ ही एसपी यातायात हरिद्वार रेखा यादव को चमोली का पुलिस कप्तान बनाया गया है।