देहरादूनः समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
डीएम सविन बंसल ने शहर में भूमिगत निर्माण कार्यों को निरीक्षण किया

देहरादून। शहर में भूमिगत यूटिलिटी कार्यों के कारण हो रही आमजन की असुविधा को डीएम सविन बंसल ने गंभीरता से लिया। उन्होंने शनिवार को देहरादून-चकराता मार्ग और कौलागढ़ रोड पर स्थलीय निरीक्षण किया। उनका फोकस विकास कार्यों के साथयातायात और सुरक्षा पर खास कर रहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत, पेयजल, सीवरेज और गैस पाइपलाइन को भूमिगत करने के लिए दी गई सड़क कटिंग की अनुमति एक तय समय-सीमा के लिए है। उसी अवधि में काम पूरा कर सड़क को पूर्ववत ब्लैकटॉप किया जाना अनिवार्य है। अनुमति से अधिक खुदाई, अधूरा कार्य छोड़ना या सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाली एजेंसियों के खिलाफ जब्ती और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने विशेष रूप से रात्रिकालीन कार्यों पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि जहां रात में खुदाई की जाए, वहां सुबह तक गड्ढों को भरकर सड़क को सुरक्षित स्थिति में लाया जाए। प्रत्येक खुदाई स्थल पर बैरिकेडिंग, रिफ्लेक्टर और चेतावनी साइनबोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं की आशंका न रहे।
यातायात दबाव को देखते हुए मुख्य मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एजेंसियों को पर्याप्त मैनपावर और मशीनरी तैनात कर परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा गया। जिन स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां तत्काल ब्लैकटॉप कराने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने यमुना कॉलोनी, बल्लूपुर चौक, किशननगर चौक, ओएनजीसी चौक, राजेंद्र नगर और चकराता रोड पर रमाड से बल्लूपुर चौक तक भूमिगत विद्युत केबल और पेयजल लाइन और ओएनजीसी चौक से किशननगर तक शहरी गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
मौके पर एसडीएम कुमकुम जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता ओमपाल सिंह, सीओ ट्रैफिक जगदीश पंत समेत विद्युत, पेयजल, गेल, एडीबी व स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी मौजूद रहे।



