देहरादूनः अभियान के दौरान 07 बाल श्रमिक रेस्क्यू

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जनपद में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। विभिन्न टीमों ने शहर के कई क्षेत्रों में निरीक्षण और छापेमारी की।
मंगलवार को सुबह से ही श्रम विभाग, पुलिस विभाग, डीटीएफ टीम, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल विकास विभाग और अन्य संबद्ध संगठनों की टीमें फील्ड में सक्रिय रहीं। टीमों ने शहर के प्रमुख बाजारों, औद्योगिक इकाइयों, होटल-ढाबों, वर्कशॉपों और अन्य प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से काम करवा रहे नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जिला प्रशासन बाल श्रम उन्मूलन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और बच्चों से उनका बचपन व शिक्षा छीनने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं बाल श्रम की सूचना मिले तो तुरंत जिला प्रशासन अथवा संबंधित विभागों को सूचित करें।
अभियान में 23 प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गई। जिसमें विकासनगर क्षेत्र से 02, पटेलनगर क्षेत्र से 03, सहसपुर क्षेत्र से 2 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किए गए बाल एवं किशोर श्रमिकों का मेडिकल करवाने के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति, केदारपुरम के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
वहीं 7 प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक नियोजन की पुष्टि होने पर संबंधित थानों में मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। अभियान के दौरान टीमों ने मौके पर श्रम कानूनों और बाल अधिकारों से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की।



