देहरादून
देहरादूनः जेसीबी, पोकलैण्ड समेत 4 वाहन सीज

देहरादून। कुठालगेट क्षेत्र में निर्माणाधीन साइट पर अवैध खनन की शिकायत के बाद एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने जेसीबी, पोकलैंड मशीन और दो पिकअप वाहनों को सीज किया है। 7.20 लाख के अर्थदंड के साथ के ही वाहन स्वामियों पर केस भी किया गया है।
डीएम सविन बसंल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने खनन की शिकायतों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है।
बताया गया कि कुठालगेट के समीप जिला प्रशासन को निर्माणाधीन साइट पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए थे। सीज वाहनों को कुठालगेट पुलिस चौकी में लाया गया है।